धड़ल्ले से चल रहे गैर मान्यता प्राप्त स्कूल

खबरें अभी तक। यूपी के जालौन में धड़ल्ले से गैर मान्यता प्राप्त स्कूल चल रहे हैं… जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई है… जिसके बाद मुख्यमंत्री के आदेश पर जिला अधिकारी के निर्देशों पर विद्यालयों में जांच की गई… इस दौरान सारा गोलमाल सामने आ गया… दरअसल विद्यालय में फर्जी तरीके से कक्षा 9 से 12वीं तक की कक्षाएं संचालित की जा रही हैं… जबकि स्कूल को मान्यता 8वीं तक की कक्षाओं की है.

दोपहर 1 बजे के बाद उसी बिल्डिंग में गैर मान्यता 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं लगाई जाती हैं… जब इस तरह का गोलमाल जांच अधिकारियों ने अपनी आंखों से देखा और बच्चों से पूछा तो बच्चे कुछ ना बता सके और 4 घंटों की कक्षाओं को कोचिंग बताने लगे गए… फिलहाल गठित जांच अधिकारियों ने रिपोर्ट तैयार कर गैर मान्यता प्राप्त अवैध रूप से चलाए जा रहे विद्यालयों की रिपोर्ट तैयार कर शासन औऱ प्रशासन को भेज दी गई है.