हरदोई में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही का शिकार बनी तीन मासूमों की जान

खबरें अभी तक। हरदोई में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते फिर एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां के लोनार थाने के अलियापुर गांव में बिजली के खम्भे से करंट की चपेट में आकर तीन मासूम बच्चों की मौत हो गयी व एक बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुयी है।

लोनार थाने के अलियापुर गांव में घर के बाहर खेल रहे चार बच्चे खंभे से आ रही करंट की चपेट में आ गए। जिससे तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना से गांव में मातम छाया हुआ है। मृतक बच्चों में अमित पुत्र साधु उम्र 13 वर्ष, नितिन पुत्र राजू उम्र 11 वर्ष व मानू पुत्र राकेश उम्र 12 वर्ष हैं। पुलिस ने शवों का पंचनामा भर पोस्मार्टम कराया है।

पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि गांव में खेलते समय बिजली का करंट लगने से तीन बच्चों की मौत हो गई है व प्रभारी थाना लोनार द्वारा मौके पर पहुंचकर शवों का पंचायतनामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।