देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, हिमाचल में सजाए गए मंदिर

खबरें अभी तक। आज देशभर में जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है… जिसे लेकर हिमाचल के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं. आचार्य देवव्रत ने कहा कि जन्माष्टमी हिंदुओं का एक पावन पर्व है, जिसे देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षाएं और दर्शन आज के संदर्भ में बहुत महत्त्वपूर्ण हैं. इनका अनुसरण कर हम अपना जीवन सफल बना सकते हैं.

वहीं राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने संदेश में कहा कि भगवद्गीता के दर्शन ने समग्र विश्व का ध्यान आकर्षित किया है. भगवद्गीता हिंदु धर्म ग्रंथों और धार्मिक दर्शन का सारतत्त्व है और सफल जीवन जीने का मार्ग प्रशस्त करती है.