राजकुमार सैनी ने बनाई नई पार्टी, पानीपत के हुड्डा मैदान से रैली कर की घोषणा

ख़बरें अभी तक। कुरूक्षेत्र से भाजपा सांसद राजकुमार सैनी ने अपनी लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के नाम से दल का उद्घाटन कर दिया है. ऐलान करने से पहले जन अधिवेशन यज्ञ किया गया। इस दौरान अभिनेता राजपाल यादव ने भी सैनी के साथ मंच साझा किया.

यादव ने कहा कि वह लोकतंत्र बचाने के लिए आए हैं। वहीं सैनी ने कहा कि पार्टी पांच मुख्य मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी। नौकरियों में सभी जातियों को जनसंख्या के अनुपात में सौ फीसद आरक्षण, एक परिवार एक रोजगार, किसान व मजदूरों को मनरेगा से जोडऩा, अधिकतम दो संतान ही पैदा करने का कानून और राज्यसभा को समाप्त कराने के लिए वह राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन छेड़ेंगे।

वहीं सैनी ने पूर्व के सीएम पर भी हमला बोला. जाति विशेष पर भी सैनी ने हमला करते हुए कहा कि ये लोग मुझे रैलियां करने नहीं देते है. बता दें कि पानीपत में आज से नई पार्टी का उदय हो गया है.