लड़कियों के लिए अलग से एनडीए की यूनिट स्थापित हो

खबरें अभी तक। इनेलो संसदीय दल के नेता और सांसद दुष्यंत चौटाला मंगलवार को लोकसभा में लड़कियों के लिए सैनिक स्कूल खोलने की मांग की. दुष्यंत तीनों सेनाओं में लड़कियों की भर्ती पर बोलते हुए कहा कि जल, थल, वायु तीनों सेनाओं में लड़कियों की भर्ती बतौर ऑफिसर नेशनल डिफेंस एकेडमी से भी होनी चाहिए और इसके लिए जरूरी है कि देश में लड़कियों के लिए अलग से एनडीए की यूनिट स्थापित हो। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लड़कियों के लिए सैनिक स्कूल खोले जाने चाहिए। इनेलो सांसद ने कहा कि यह वो बात रक्षमंत्री मनोहर पर्रिकर और वित्त मंत्री अरुण जेटली भी कर चुके हैं लेकिन अभी तक सरकार ने अपना वायदा पूरा नहीं किया। दुष्यंत ने कहा कि हमारे देश की अब रक्षा मंत्री महिला ही हैं और बेटियों को उनसे ज्यादा उम्मीद है कि एनडीए और सैनिक स्कूलों के दरवाजे उनके लिए भी खुलेंगे। इसके साथ ही चौटाला ने देश की सेना में हरियाणा के युवकों की भूमिका का जिक्र करते हुए कहा कि आज हमारी सेना में 10 प्रतिशत सैनिक हरियाणा से हैं।