आज महाराष्ट्र बंद का एलान

महाराष्ट्र में पुणे के भीमा कोरेगांव में हुई हिंसा के विरोध में आज दलित संगठनों ने महाराष्ट्र बंद का एलान किया है। डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के पोते प्रकाश आंबेडकर ने हिंसा के विरोध में महाराष्ट्र बंद का एलान किया था। इस बंद से मुंबई और पुणे समेत राज्य के कई शहर प्रभावित हो रहे हैं।
बंद के एलान के बाद सुबह सबसे पहला संकट बच्चों के स्कूल पर आने वाला है। हिंसा के दौरान हुई तोड़फोड़ के बाद स्कूल बस एसोसिएशन ने सड़कों पर बसें उतराने से इनकार कर दिया है। दरअसल पूरा झगड़ा 29 दिसंबर से शुरू हुआ था. 29 दिसंबर को पुणे के वडू गांव में दलित जाति के गोविंद महाराज की समाधि पर हमला हुआ था, जिसका आरोप मिलिंद एकबोटे के संगठन हिंदू एकता मोर्चा पर लगा और एफआईआर दर्ज हुई। एक जनवरी को दलित समाज के लोग पुणे के भीमा कोरेगांव में शौर्य दिवस मनाने इकट्ठा हुए और इसी दौरान सवर्णों और दलितों के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसमें एक शख्स की जान चली गई।