पूर्व सीएम हुड्डा व राबर्ट वाड्रा पर एफआईआर दर्ज मामला

ख़बरें अभी तक। विधानसभा में पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा था उन पर जो आरोप लगे है सरकार उनकी जांच करवा सकती है दोषी पाए जाने पर वो सजा के लिए तैयार है उनकी सरकार बदला व बदले की भावना से कोई कार्रवाई नहीं करती है यह बात भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने पत्रकारों से बातचीत में कही है। बराला ने कहा कि केंद्र व प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार थी तो उस समय जमीन खरीद में अनेक जगह गडबड़ी हुई थी जिसको लेकर पूर्व सीएम भी जांच की बात कह चुके है।

बराला ने कहा कि लंबे समय से इस मामले की जांच चल रही थी जब कांग्रेस की सरकारे थी तो अनेक जगह जमीन घोटाले हुए है। उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करता है। बराला ने कहा कि उन्हे लगता है अभी मामले की जांच हुई तथा जांच के बाद ही एफआईआर दर्ज हुई है। बराला ने कहा कि सरकार का जांच के अलावा कोई रोल नहीं है तथा उनकी सरकार ने कोई बदले व बदले की भावना से कोई कार्रवाई न कही है न आगे की जाएगी। इस सरकार में कानून के अनुसार जो कार्रवाई होगी वह नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।