यूपी के सीएम का अजीबो-गरीब बयान, रोजगार तो है पर योग्य उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे

ख़बरें अभी तक। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक अजीबो गरीब बयान दिया है. योगी ने सरकारी नौकरी को लेकर कहा है कि वे युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, लेकिन योग्य उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे हैं जो आगे आकर परीक्षा पास करें और नौकरी करें।

योगी ने कहा है कि हमने एक लाख 37 हजार शिक्षकों की नियुक्ति करनी है। हमने 68 हजार वैकैंसी निकाली तो इसके लिए हमें 1 लाख आवेदन भी नहीं मिले। वहीं जब टेस्ट हुआ तो केवल 40 हजार लोग ही पास हो पाए।

योगी ने कहा कि हम एक बार फिर 68,500 की वैकेंसी निकालने जा रहे हैं। हमें 1 लाख 37 हजार शिक्षक रखने हैं लेकिन योग्य उम्मीदवार ही नहीं मिल पा रहे हैं जो आगे आकर परीक्षा पास करें और नौकरी करें।

योगी ने पुलिसभर्ती पर भी कहा कि पुलिस में भी हमें 1 लाख 62 हजार भर्ती करनी हैं। 35 हजार की भर्ती जा चुकी है, 42 हजार इस वक्त प्रचलित है, अक्तूबर में 50 हजार भर्ती की प्रक्रिया हम शुरू करने जा रहे हैं। योगी ने कहा कि सरकारी नौकरी की कहीं कोई कमी नहीं है।