बॉक्सर अमित पंघाल ने जीता गोल्ड, रियो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट हसनबॉय दुश्मातोव को हराया

ख़बरें अभी तक। एशियन गेम्स 2018 में बॉक्सर अमित पंघाल ने गोल्ड जीतकर देश का नाम रोशन किया है. 22 साल का अमित भारतीय सेना में तैनात है. मुक्केबाज अमित पंघाल ने 18वें एशियन गेम्स में भारत को 14वां गोल्ड मेडल दिलाया है।

अमित 49 किलोग्राम की कैटेगिरी में रियो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट उजबेकिस्तान के हसनबॉय दुश्मातोव के साथ भिड़े थे। इस जीत के बाद भारत के अब अंक तालिका में 67 मेडल हो गए है, जिसमें 15 गोल्ड, 23 सिल्वर और 29 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।

बता दें कि बॉक्सर अमित पंघाल रोहतक जिले में मायना गांव के रहने वाले हैं। मात्र 22 साल की उम्र में ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट को हराकर इस खिलाड़ी देश औऱ प्रदेश का नाम रोशन किया है.

अमित पंघाल मार्च 2018 से भारतीय सेना में जेसीओ के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने इसी साल हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीतकर नाम रोशन किया था. पेशे से किसान परिवार से संबंध रखने वाले अमित के पिता विजेंदर सिंह खेती करते है वही बड़े भाई अजय भी भारतीय सेना में कार्यरत हैं।