2019 लोकसभा चुनाव में अकेले चुनाव लड़ सकते है नीतीश, भाजपा की उप-चुनावों में हार बनी वजह

 ख़बरें अभी तक। 2019 लोकसभा चुनाव  नजदीक है जिसको लेकर भी राजनैतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है. वहीं बिहार में लगता है कि बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के बीच सीट के बंटवारे को लेकर तनातनी बढ़ गई है. बताया जा रहा है कि भाजपा और जेडीयू अगामी लोकसभा चुनावो में अकेले ही चुनाव लड़ने का मन बना रही है.

हाल ही में बीजेपी ने अपने साथी दलों के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति की बात कहीं थी. भाजपा ने कहा था कि बीजेपी को बिहार के 40 में से 20 सीटों पर चुनाव लड़ना है जबकि जेडीयू को 12 सीटें, रामविलास पासवान की एलजेपी पार्टी को 6 सीटें और उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएसपी पार्टी को 2 सीटों पर चुनाव लड़ना है.

लेकिन जेडीयू के नेता केसी त्यागी ने सीटों की संख्या के फाइनल होने से साफ मना कर दिया है. उन्होंने कहा कि अभी सभी पार्टियों के बीच सीटों को लेकर बातचीत चल रही है. कुछ भी तय नहीं हुआ है. ऐसे में यह आंकड़ा कब और किसने जारी किया ये समझ से परे हैं.

कयास लगाए जा रहे है कि उप-चुनावों में हुई भाजपा की हार औऱ कर्नाटक में सरकार ना बना पाने की स्थिती के कारण जेडीयू भाजपा से अलग होकर चुनाव लड़ सकती है.