बारिश से नाले में आया उफान, सैकड़ो घर आए चपेट में

खबरें अभी तक। बाराबंकी में 24 घण्टो से लगातार हो रही बारिश से जमुरिया नाले में अचानक उफान आ गए.. जिसके चलते नाले के आसपास के इलाके में जलप्रलय जैसा माहौल हो गए.. सड़कों और गलियों में आलम ये है कि नाले का पानी पुल के ऊपर से बह रहा है.. अचानक आए उफना से इलाके के सैकड़ो घरों को अपनी चपेट में ले लिया है और घरों में पानी भर जाने के चलते लोग मकानों की छतों पर शरण लेने को मजबूर है.

वहीं स्थानीय लोगो ने आरोप लगाया हैं कि नाले की सफाई न होने और ग्रीन बेल्ट पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण के चलते इलाके के लोगो के सामने ये संकट खड़ा हुआ है. वहीं ज़िला प्रशासन का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी उनकी सुध लेने नही आया है.