बहादुरगढ़ के लोगों की सालों पुरानी मांग हुई पूरी

ख़बरें अभी तक। बहादुरगढ़ के सेक्टर और साथ लगती रिहायशी कॉलोनियों के लोगों को एक नई सौगात मिलने जा रही है। शुक्रवार को विधायक नरेश कौशिक ने करीब 6 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले मास्टर रोड सहित पेयजल व सीवरेज सिस्टम का शिलान्यास किया। विधायक नरेश कौशिक ओमेक्स सिटी में करीब 2 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले सीवरेज सिस्टम और पेयजल लाइन का शिलान्यास किया। वहीं पटेल नगर से बाईपास तक बनने वाले मास्टर रोड का भी शिलान्यास किया गया। इस सड़क के निर्माण पर करीब 4 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

करीब 3 किलोमीटर लंबे इस मार्ग के बनने से ओमेक्स सिटी के साथ-साथ बहादुरगढ़ के सेक्टर में रहने वाले लोगों को भी फायदा पहुंचेगा। साथ ही यह सड़क हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मास्टर प्लान 2033 को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है। आने वाले समय में शहर के विकास को यह सड़क एक नई दिशा प्रदान करेगी। नरेश कौशिक का कहना है कि ओमेक्स के साथ-साथ सेक्टर के लोगों की पिछले कई सालों से चली आ रही मांग अब पूरी होने जा रही है। उन्होंने बहादुरगढ़ को यह सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का भी धन्यवाद किया है।