लखीमपुर: संक्रामक रोगों से अस्पताल में लगी मरीजों की भरमार

ख़बरें अभी तक। लखीमपुर खीरी का तराई पूरा हिस्सा बाढ़ की वजह से जलमग्न है, हालात ये है जहां तक नजर डालो पानी ही पानी नजर आता है तराई के लोग जहां एक ओर बाढ़ की त्रासदी से परेशान है वहीं दूसरी ओर जल भराव के चलते संक्रामक रोगों का प्रभाव शुरू हो गया है, अस्पताल में मियादी बुखार से लेकर दिमागी बुखार तक के मरीजों की भरमार है.

संक्रमक रोग लखीमपुर खीरी में लोगों की जान ले रहे है। आज डेंगू से एक छात्र की मौत हो गई वहींं एक और छात्र में डेगूं के लक्षण मिले है, जो लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में ज़िन्दगी और मौत से संघर्ष कर रहा है। इतना ही नहीं दिमागी बुखार भी तेज़ी से अपने पांव पसर रहा है ज़िला अस्पताल में आधा दर्जन बच्चे भर्ती है। स्वास्थ्य विभाग लापरवाह बना हुआ है और रिपोर्ट आने का इंतज़ार कर रहा है।

डेंगू से बुधवार को थाना ईसानगर के कस्बा खमरिया का रहने वाला कक्षा 2 के छात्र लकी की मौत हो गई। इसके अलावा हर साल कहर बन कर टूटने वाला दिमागी बूखार भी तेज़ी से अपने पांव पसार रहा है। तेज़ बुखार से पीढ़ित दर्जनों बच्चे ज़िला अस्पताल में भर्ती है। स्वास्थ्य विभाग रिपोर्ट आने का इंतज़ार कर रहा है।