पिछली सरकार की कार्यप्रणाली पर लगे आरोप

खबरें अभी तक। नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया ने पिछली सरकार की कार्यप्रणाली पर आरोप लगाएं हैं. पटानिया का कहना है कि पिछले पांच वर्षों में नूरपुर का विकास पूरी तरह ठप्प रहा। नूरपुर का विधायक चुने जाने के बाद लगातार जनसंपर्क अभियान में जुटे राकेश पठानिया ने बताया कि. वो जयराम ठाकुर के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद लगातार लोगों के बीच में रह रहे हैं और उनकी समस्याएं सुन रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिस पंचायत में भी वो गए। उन्हें सबसे ज्यादा समस्या लोगों को पीने के पानी को लेकर मिली पठानिया ने कहा कि यह एक ज्वलंत समस्या है और पूरी विधानसभा में इससे उबरने के लिए लगभग सौ करोड़ के बजट की आवश्यकता है जिसे वो विधानसभा के शीतकालीन सत्र में उठाएंगे, राकेश पठानिया ने पूर्व विधायक के विकास के दावों का हवाला देते हुए कहा कि पांच वर्षों में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ।