गुड़गांव और दिल्ली के बाद अब फरीदाबाद के नेशनल हाईवे पर लगे रोड जाम, तोड़े सारे रिकॉर्ड

खबरें अभी तक। गुडगांव में हुई भारी बरसात के बाद फरीदाबाद नेशनल हाईवे पर जाम ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। अब तक दिल्ली और गुड़गांव में ही केवल कई किलोमीटर लंबे जाम के बारे में सुना करते थे और देखा करते थे लेकिन आज फरीदाबाद में यह पहला मौका था कि जब पूरे नेशनल हाईवे के अलावा अंदर शहर की सड़कें भी पूरी तरह जाम से त्रस्त थी। भले ही फरीदाबाद में तमाम फ्लाईओवर का निर्माण पूरा हो गया हो। लेकिन आज की इस बरसात में पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा दी है। पुलिस अधिकारी नंगे पैर नेशनल हाईवे पर भरे पानी में चलकर जाम से निजात पाते नजर आए। लेकिन लगभग 4 घंटे से लगे इस जाम से रात 9 बजे तक कोई निजात नहीं मिल पाई थी।

नेशनल हाईवे पर जहां तक नजर जाती है वहां तक रात के समय गाड़ियों से सड़कों पर लगा जाम ही जाम नजर आता है। दिल्ली और गुड़गांव में तो रोजाना जाम के बारे में सुनते हैं। लेकिन फरीदाबाद में यह पहला मौका था कि जबरदस्त बरसात में प्रशासन के हाथ पैर फूला दिए। नंगे पैर गाड़ियों को आगे पीछे करवा रहे हरियाणा पुलिस के इंस्पेक्टर राजेश कुमार की माने तो हाइवे पर पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। यही कारण है कि इतना लंबा जाम लगा हुआ है। चारों तरफ ट्रैफिक के जवान जाम खुलवाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन जाम खत्म नहीं हो रहा है।