विदेश राज्य मंत्री और सांसद जनरल वीके सिंह एक बार फिर बने संकटमोचन!

ख़बरें अभी तक। गाजियाबाद के कवि नगर इलाके की रहने वाली एक फैमिली कई साल पहले अफ्रीका में जाकर बस गई थी. वहां उनका अपना रेस्टोरेंट है 26 अगस्त को इस फैमिली के मुखिया और रेस्टोरेंट के मालिक सुनील साहनी और उनके दो बच्चो का अफ्रीका में अपहरण कर लिया गया. मसला रेस्टोरेंट से जुड़ा हुआ था कुछ असामाजिक तत्व रेस्टोरेंट पर कब्जा करना चाह रहे थे. सुनील साहनी की पत्नी ने जनरल वीके सिंह के गाजियाबाद के स्टाफ के सदस्य शिवम गहलोत से सोशल मीडिया से संपर्क किया और मदद मांगी. रात हो चुकी थी लेकिन रात में ही शिवम गहलोत ने जनरल वीके सिंह से संपर्क किया और उन्हें पूरी बात बताई.

जनरल ने तुरंत एक्शन लेते हुए अफ्रीका में दूतावास के अधिकारियों से संपर्क किया और साहनी की पत्नी का एड्रेस और नंबर उन्हें दिया. दूतावास के अधिकारियों ने तुरंत सुनील साहनी की पत्नी से संपर्क किया और उसके बाद पुलिस ने साहनी और उनके दोनों बच्चो को अपहरण कर्ताओं से सकुशल छुड़ा लिया गया. इस पूरे मामले में 7 से 8 घंटे लगे लेकिन अब परिवार इतना खुश है कि उसने जनरल को खत लिखकर उनकी तारीफ करी है और थैंक्यू भेजा है. साथ ही लिखा है कि हम जीवन भर उनके आभारी रहेंगे आपको बता दें इससे पहले साहनी के परिवार ने दूतावास से मदद मांगी थी लेकिन जब तक जनरल का फोन नहीं गया तब तक वह हरकत में नहीं आए. इससे पहले भी जब कभी भारतीय किसी देश में संकट आया है तो जनरल वी के सिंह जी वहां संकटमोचन की तरह सामने आए हैं और वहां से लोगों को निकालकर भारत वापसी सुरक्षित लाए है.