बांदा के अस्पताल गर्भवती महिला की मौत, डॉक्टर पर लगा आरोप

ख़बरें अभी तक। बांदा में इंसानियत कुछ इस कदर दम तोड़ रही है जिसे देखकर किसी का भी सर शर्म से झुक जाए. यहां लोगों की जिंदगी को कौड़ियों के भाव बेचा जा रहा है लेकिन यहां का शासन-प्रशासन कही न कही हिस्सेदारी निभाता नजर आ रहा है. शहर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन चौकी स्थित अवनि परिधि अस्पताल में एक गर्भवती महिला की मौत हो जाने पर उसे मृत अवस्था में कानपूर रेफर किया गया था. इसके बाद परिजन कानपुर से लौटकर अस्पताल में विरोध कर रहे थे तभी मौके पर पहुंचे सिविल लाइन चौकी प्रभारी मामले को रफा-दफा करने में जुट गए.

चौकी प्रभारी खुद ही आला अधिकारी बन गए और खुद ही जज की कुर्सी में बैठ गए, उन्होंने आला अधिकारियों से बात करना भी उचित नहीं समझा बल्कि पीड़ित के परिजनों और डॉक्टर को आमने सामने बैठकर बीच का रास्ता निकालने की नसीहत पीड़ित परिवार को दे डाली. मामला बांदा शहर कोतवाली के सिविल लाइन चौकी क्षेत्र से चंद कदम दूर स्थित अवनि परिधि अस्पताल का है जहां चंद रुपयों के लिए एक गर्भवती महिला का ऑपरेशन कर दिया आया जिससे बच्चा तो बच गया लेकिन 22 वर्षीय मां महेसरी खातून की मौत हो गयी और डॉक्टरो ने फसता देख मृतक को बेहोशी का हवाला देकर कानपुर रेफर कर दिया, जहां जाकर महिला के परिजनों को डॉक्टर से जानकारी हुई की महिला की मौत कई घंटे हो चुकी है.