फर्रुखाबाद में हुए एक दर्दनाक हादसे में महिला की मौत

खबरें अभी तक। रक्षाबंधन पर मायके आयी विवाहिता राखी बांधकर दो पुत्रों के साथ ससुराल जा रही थी| तभी उसे पिकअप ने कुचल दिया | जिससे उसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी| परिजनों ने लोहिया अस्पताल में जमकर हंगामा किया| परिजनों का हंगामा शांत भी नहीं हुआ था की अचानक ही महिला अस्पताल में भर्ती प्रसूता की मौत हो गयी महिला की मौत होते ही परिजन आग बबूला हो गए और महिला बार्ड के अस्पताल तोड़ फोड़ कर दी तोड़ फोड़ करते ही अस्पताल में अफरा तफरी का महौल बन गया.

दोनों मौतों के बाद जिला अस्पताल में तैनात डाक्टरों पर सवाल खड़ा हो गया की आखिरकार जिला अस्पताल में तैनात डाक्टर मरीजो का इलाज किस कदर करते है इस पर भी सवाल खड़ा हो जाता है क्योंकि ज्यादातर मरीजो को जिला अस्पताल से सैफई या कानपूर रिफर कर दिया जाता है और इलाज के नाम पर केबल खाना पूर्ति अस्पताल में तैनात डाक्टर पने मनमानी करने पर अमादा रहेते है लेकिन इस पर जिला प्रशसन भी चुप्पी साढ़े रहेता है.

दोनों मौतों के बाद अस्पताल में लगभग पूरी रात डाक्टरों ने कार्य को ठप कर दिया बही मृतक महिला के परिजनों ने बार्ड से मृतक प्रसूता का शब् नहीं उठाया और लगातार पुलिस व् जिला प्रशसान के सामने परिजन अस्पताल में तैनात डाक्टरों के खिलाफ लापरबाही करने आरोप लगाते रहे परिजनों के मुताबिक दुर्घटना में घायल महिला का बिना इलाज किये उसको रिफर कर दिया और इलाज के नाम पर पैसे की मांग की बही मृतक प्रसूता के परिजनों ने आरोप लगाया की मृतक को कल बच्चे के जन्म के बाद अभी तक कोई डाक्टर देखने तक नहीं आया और आज हालत खराब होने पर ब्लड की बोतल लगा कर चले गए और इसी बिच महिला की मौत हो गयी महिला की मौत के किसी भी अस्पताल के डाक्टर ब स्टाफ ने महिला को चढ़ रही ब्लड की बोतल को बंद तक करना उचित नहीं समझा

वहीं घटना के बाद मृतक महिला के पति के खिलाफ अस्पताल में तैनात डाक्टर ने तोड़ फोड़ व् सरकारी कार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज करने की तहरीर पुलिस को देर रात सौप दी