6000 साल पुराने वृक्ष के अस्तित्व पर खतरा

खबरें अभी तक। बाराबंकी में वन विभाग की लापरवाही के चलते धार्मिक और पौराणिक महत्व वाले महाभारत कालीन पारिजात वृक्ष के अस्तित्व पर खतरे के बादल मंडराने लगे है । वन विभाग द्वारा दवा का छिड़काव न कराये जाने के चलते करीब  6000 साल पुराना महाभारत कालीन पारिजात वृक्ष रोग की चपेट में आ गया है जिसके चलते इसकी पत्तियां गिरने लगी है और  इसकी टहनियों में कीड़े लग गए है । पारिजात धाम के पुजारियों की माने तो धार्मिक महत्व वाले पारिजात वृक्ष में रोग लगने के बाद इसके उपचार का ज़िम्मा वन विभाग को सौपा गया था और वन विभाग द्वारा हर साल पारिजात वृक्ष पर दवा का छिड़काव कराया जाता था लेकिन इस बार वन विभाग द्वारा दवा का छिड़काव नही कराया गया ।

पारिजात वृक्ष के रोग की चपेट में आने के बाद यहां के पुजारियों ने वन विभाग के अधिकारियों से संपर्क भी किया लेकिन वन विभाग के जिम्मेदारों ने इस समस्या पर ध्यान नही दिया जिसके चलते अब महाभारत कालीन पारिजात वृक्ष के अस्तित्व पर खतरे के बादल मंडराने लगे है ।