बीजेपी शाषित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक आज, पीएम मोदी करेंगे अध्यक्षता

खबरें अभी तक। लोकसभा और आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों के मद्देनजर आज बीजेपी शाषित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक होने जा रही है। बैठक की अध्क्षयता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। बैठक दिल्ली में दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित बीजेपी मुख्यालय में सुबह 10 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक चलेगी। बैठक का उद्घाटन पार्टी अध्यक्ष अमित शाह करेंगे, जिनका समापन प्रधानमंत्री के द्वारा की जाएगी। बैठक में 15 राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शिरकत करेंगे।

Image result for बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक आज, पीएम मोदी करेंगे अध्यक्षता

मुख्यमंत्रियों के इस सम्मेलन का मुख्य एजेंडा सुशासन और गरीब समर्थित नीतियों का संचालन है। बैठक में केंद्र सरकार की 12 प्रमुख योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति पर चर्चा और समीक्षा होगी। 2019 चुनाव की तैयारियों पर विशेष चर्चा होगी। राज्य के मुख्यमंत्रियों से उनका आकलन पूछा जाएगा कि उनके राज्य से बीजेपी को कितनी सीटें लोकसभा में जीतकर आएंगी। जिन राज्यों में चुनाव है वहां के सीएम के साथ अलग से भी बैठक होगी और विधानसभा चुनाव की तैयारियों, योजनाओं और जनसंपर्क पर चर्चा और समीक्षा होगी।