किसानों को असहले के सहारे आतंकित कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश

खबरें अभी तक।  चन्दौली के दीनदयाल नगर से ये खबर मिली है, जहां मुग़लसराय कोतवाली पुलिस ने ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है। जो जिले भर में कृषि यंत्रों की लूट की घटना को अंजाम दे रहा था। गिरोह का सरगना अपने गुर्गों के बलपर किसानों को असलहे से आतंकित कर उन्हें लूट लेता था। उसके बाद उन सामानों आसपास के जिलों में बेच दिया करता था।

लूटेरों की तलाश में जुटी पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब थानाक्षेत्र के भुपौली के समीप वाहनों की जांच के दौरान मय सामान आठ सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने गिरोह के पास से 2 ट्रैक्टर ट्राली, 2 ट्रैक्टर, एक बाइक व पांच कंट्री मेड पिस्टल मिली है। जिनसे आतंकित कर ये लूटेरे घटना को अंजाम देते थे। पकड़े गए गिरोह के आरोपी 25 हजार के इनामी बताए जा रहें हैं साथ ही गैंग के कई सदस्य अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।