रक्षा बंधन की बधाई देने के बहाने कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने फैलाई दहशत

खबरें अभी तक। फिल्म स्टार सलमान खान को जान से मारने की धमकी देकर देश भर में दहशत फैलाने वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने भिवानी शहर में रक्षाबंधन की बधाई के बहाने पोस्टर लगा कर दहशत फैलाने का काम किया है। हालांकी पुलिस शहर से ये पोस्टर हटा रही है और आरोपी सात युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। इस गैंग के मुख्य सदस्य व अन्य गुर्गे भिवानी में हत्या, हत्या के प्रयास व फिरोती जैसी संगिन वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।

देश भर में भाई बहन रक्षाबंधन पर बधाई देने व राखी बंधवाने में लगे थे। वहीं दूसरी तरफ भिवानी शहर में देश के कुख्यात गैंग लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे भी पोस्टर लगा कर लोगों को रक्षा बंधन की बाधाई दे रहे थे। भले ही गैंगस्टर इसे बधाई माने पर इन पोस्टरों के लगने से शहर के लोगों में दहशत फैल गई। सूचना पाते ही पुलिस ने इन पोस्टरों को हटाना शुरु किया और मामले में शामिल लोगों की तलाश शुरु की। खास बात ये है कि ये पोस्टर पुलिस थानों व चौकियों के आसपास भी लगाए गए थे।

खास बात ये भी है कि इन पोस्टर्स में किसी प्रिंटिंग प्रैस का नाम नहीं है। पोस्टर्स में सबसे उपर लॉरेंस बिश्नोई, टीनू हरियाणा व संपत नेहरा के फोटो हैं। उसके बाद रक्षाबंधन का बधाई संदेश है और पोस्टर के निचे भी चार युवकों के फोटो व नाम लिखे हैं। ये पोस्टर शहर भर में व्यापारिक प्रतिष्ठानों के साथ थाने व चौकियों के आसपास भी लगाए गए हैं। हालांकि लॉरेंस बिश्नोई, संपत नेहरा व टीनू हरियाणा तीनों जेलों में बंद हैं, लेकिन इस प्रकार शहर में ये पोस्टर लगने के बाद लोगों में दहशत का माहोल है।

सूचना पाकर एसपी ने ये पोस्टर हटवाने के लिए टीम बनाई और शहर भर से सुबह सुबह ही ये पोस्टर हटावाए गए। साथ ही पोस्टर में लगे फोटो और पोस्टर लगाने वाले सात युवकों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार कर इन आरोपी युवकों को कोर्ट में पेश किया गया।

सिविल थाना के एसआई शमशेर सिंह ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों द्वारा शहर में ये पोस्टर दहशत फैलाने के लिए लगाए गए हैं। उन्होने बताया कि ये पोस्टर लगाने के लिए किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई।

बता दें कि इस गैंग का सरगना खुद लॉरेंस बिश्नोई है और राजस्थान निवासी संपत नेहर व भिवानी निवासी टीनू गैंग के मुख्य सदस्य हैं। ये दोनों भिवानी में बंटी मास्टर की हत्या, फिरोती के लिए कई बार गोली चलाने के आरोपी भी रहे हैं। फिलहाल गैंग सरगना व ये दोनों सदस्य जेलों में हैं लेकिन शहर में गैंग को पोस्टर लोगों के दिलों में डर पैदा कर रहे हैं।