शरद पवार ने राहुल के बयान पर जताई खुशी कहा, जो ज्यादा सीटें जीतेगा वही होगा प्रधानमंत्री पद का दावेदार

खबरें अभी तक।  राहुल गांधी के बयान पर खुशी जाहिर करते हुए नैशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने कहा कि जो पार्टी अधिकतम सीटें जीतेगी वही पार्टी प्रधानमंत्री पद के लिए दावा करेगी। उन्होंने कांग्रेस,के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान से भी खुश हैं एक बयान में राहुल ने कहा था कि वह प्रधानमंत्री बनने का सपना नहीं देखते हैं। बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव को मोदी सरकार बनाम एकजुट विपक्ष की नजर से देखा जा रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री पद के लिए लगातार बयान आ रहें हैं।
पवार ने कहा, ‘चुनाव होने दीजिए, बीजेपी को सत्ता से बेदखल होने दीजिए। हम एकसाथ बैठेंगे। अधिक सीट जीतने वाली पार्टी प्रधानमंत्री पद पर दावा कर सकती है।’ उन्होंने मुंबई में पार्टी की बैठक में कहा, ‘मैं इस बात से खुश हूं कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी कहा है कि वह प्रधानमंत्री पद की दौड़ में नहीं हैं।’
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने लंदन में रविवार को कहा था कि वह प्रधानमंत्री बनने का सपना नहीं देखते हैं। इस दौरान राहुल ने कहा था, ‘मैं इस तरह प्रधानमंत्री बनने के सपने नहीं देखता। मैं खुद को एक वैचारिक लड़ाई लड़ने वाले के तौर पर देखता हूं और यह बदलाव मेरे अंदर 2014 के बाद आया। मुझे महसूस हुआ कि जिस तरह की घटनाएं देश में हो रही है, उससे भारत और भारतीयता को खतरा है। मुझे इससे देश की रक्षा करनी है।’