निजी स्कूलों की बसों में मनमानी को रोकने के लिए हमीरपुर पुलिस ने चलाया विशेष अभियान

खबरें अभी तक। निजी स्कूलों की बसों में मनमानी को रोकने के लिए हमीरपुर पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है और इस दौरान पुलिस ने स्कूली बसों की चेकिंग कर अनियमितताएं पाए जाने पर करीब 130 बसों के चालान काटे हैं। पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से निजी स्कूल प्रबंधकों में हड़कंप मच गया है। एसपी रमन कुमार मीणा ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

गत कुछ माह पहले नूरपूर में हुए स्कूल बस हादसे के बाद पुलिस पूरी तरह से सचेत होकर काम कर रही है और इसी के चलते हमीरपुर पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर बसों में स्कूली बच्चों की ओवर लोडिंग, फर्स्ट एड बॉक्स, बिना सीट बेल्ट इत्यादि नियमों की उल्लंघना करने पर कार्रवाई की। वहीं, स्कूली वाहनों के संचालकों एवं चालकों को नियमों की उल्लंघना ना करने के लिए सचेत किया गया। ताकि भविष्य में कोई अप्रिय घटना ना हो।

एसपी रमन कुमार मीणा ने कहा कि पुलिस ने गत दो दिनों में 130 स्कूली बसो के चालान किए है और स्कूल प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि अगर दोबारा से कोताही बरती गई तो बड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।