सिद्धारमैया के फिर से मुख्यमंत्री बनने की चाहत वाले बयान पर सीएम कुमारस्वामी का पलटवार

खबरें अभी तक। कर्नाटक में चुनाव से पहले और फिर चुनावों के बाद आज तक सरकार में स्थिरता नहीं आई है। एक बार फिर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने सीएम बनने की इच्छा जाहिर की है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया के फिर से मुख्यमंत्री बनने की चाहत वाले बयान से राज्य की राजनीति में हलचल शुरू हो गई है। वहीं सिद्धारमैया के बयान पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। कुमारस्वामी ने कहा कि जिस दिन मैंने सीएम पद की शपथ ली थी, उसी दिन मेरे माथे पर लिख दिया गया था कि मैं कितने दिनों तक सीएम बना रहूंगा। कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा कि सिद्धारमैया के बयान का कोई भी औचित्य नहीं है कि मैं कितने दिनों तक टिकूंगा।

उन्होंने कहा कि मेरी कुर्सी नहीं मेरा काम बोलेगा कि मैंने जनता के लिए क्या किया है। कुमारस्वामी ने कहा कि मेरा काम ही मुझे बचाएगा। उल्लेखनीय है कि शनिवार को सिद्धारमैया ने कहा था कि अगर जनता का आशीर्वाद रहा तो वे फिर से राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे। राज्य के हासन में आयोजित एक कार्यक्रम में सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री बनने की अपनी इच्छा जाहिर की थी।