शिलाई में नजर आई 108 एंबुलेंस कंपनी की मनमानी

ख़बरें अभी तक। 108 एंबुलेंस कंपनी की मनमानी से अब हादसे भी होने शुरू हो गए हैं गनीमत यह रही कि पायलट की समझदारी से बड़ा हादसा होने से टल गया है. मामला रात को लगभग 9:00 बजे का है जब संगड़ाह में 108 एंबुलेंस की ब्रेक फेल हो गई जिससे एंबुलेंस के पायलट व ईएमटी और मरीज बाल-बाल बच गए मामला हॉस्पिटल लेकर जा रही 108 एंबुलेंस का है अस्पताल रोड के पास ही 108 एंबुलेंस की गाड़ी के ब्रेक फेल हो गए.

वहीं 108 एंबुलेंस के ड्राइवर की समझदारी से बड़ा हादसा होने से बच गया, आखिर सरकार किसके दबाव में कंपनी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है जबकि बताया जा रहा है कि 108 एंबुलेंस ने ना ही अपने कर्मचारियों की तनख्वाह पिछले 2 महीने से दी है और ना ही सिरमौर जिला में पेट्रोल पंप मालिकों के बकाया चुकाया है जिससे अधिकतर 108 एंबुलेंस के टायर जाम हो चुका है। वहीं पिछली रात एक एंबुलेंस के टायर के भी बुरे हालात थे रात को टायर फटने के बाद गाड़ी बिना सटपनी टायर के चलाई जा रही है।