बनौर पंचायत में चलाया गया नशे के लिए जागरूकता अभियान

ख़बरें अभी तक। पांवटा साहिब के दुर्गम क्षेत्र बनौर पंचायत में नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई इस शुरुआत में SDM पांवटा एलआर वर्मा सहित कई विभाग के अधिकारी मौजूद रहे इस बैठक में ग्राम पंचायत बनौर के सैकड़ों लोगों को नशे के बारे में जानकारी दी गई और लोगों से आग्रह किया गया कि अपने आसपास रहने वाले लोगों को भी नशे के प्रति जागरुक करें और खासकर युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दें.

इस अवसर पर नशा मुक्ति केंद्र पौंटा साहिब के अधिकारियों ने लोगों को नशे के प्रति जागरुक किया इस बैठक में खासतौर खास बात यह रही कि नशा मुक्ति केंद्र में ठीक हुए दो युवक यहां पहुंचे और उन्होंने लोगों को बताया कि वह किस तरह से नशे के चुंगल में फंस गए थे जिसके बाद उन्हें नशा मुक्ति केंद्र पावंटा साहिब लाया गया और आज वह पूरी तरह से ठीक है.