17 सितंबर को भारतीय मजदूर संघ शिमला में करेगा शक्ति प्रदर्शन

ख़बरें अभी तक। 17 सितंबर को भारतीय मजदूर संघ शिमला में शक्ति प्रदर्शन करेगा यह कहना है भारतीय मजदूर संघ के प्रदेशउपाध्यक्ष मदन सिंह राणा का|विश्राम गृह जसूर में भारतीय मजदूर संघ के जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार ने कर्मचारियों की कई मांगे पूरी की है कर्मचारियों के १८ करोड़ रूपये के वित्तीय लाभ को सरकार ने बिना मांगे ही पूरा कर दिया लेकिन फिर भी अभी तक कई ऐसी मांगे है जो पूरी नहीं हुई है और उन्हीं को लेकर १८ सितम्बर को शिमला में प्रदर्शन किया जायेगा. ताकि सरकार पर दबाव बनाया जा सके.

उन्होंने कहा कि आज विभाग के पास ना तो फील्ड स्टाफ द्वारा काम करने हेतु प्रयोग में लाया जाने वाला सामान उपलब्ध है ना ही विभाग के पास पर्याप्त स्टाफ है. स्टाफ की कमी के कारण कर्मचारियों का उत्पीड़न हो रहा है. उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि प्रदेश की आशा वर्कर्स व आंगनवाड़ी वर्कर्स को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए, उन्होंने कहा कि जब तक सरकार उन्हें सरकारी कर्मचारी घोषित नहीं करती तब तक उन्हें न्यूनतम 18500 का मासिक वेतन दिया जाए, उन्होंने सरकार से पुरानी पेंशन स्कीम भी बहाल करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि शिमला में होने जा रहे इस शक्ति प्रदर्शन में जिला कांगड़ा से 10000 भारतीय मजदूर संघ के सदस्य भाग लेंगे.