सालों इंतजार के बाद दादरी में शुरू हुआ जिला आयकर कार्यालय

ख़बरें अभी तक। चरखी दादरी: पिछले काफी समय के इंतजार के बाद आखिरकार चरखी दादरी में आयकर कार्यालय की शुरुआत हो गई. जिले में आयकर कार्यालय शुरू होने का लाभ अब क्षेत्रवासियों को मिलेगा. अब तक उन्हें आयकर से संबंधित सभी कार्यों के लिए दूसरे जिले पर निर्भर रहना पड़ता था. इससे उन्हें काफी परेशानी होती थी. उनका समय और पैसा दोनों बर्बाद होता था. चरखी दादरी में जिला स्तर का आयकर विभाग के कार्यालय का शुभारंभ गत 17 अगस्त को हुआ. दादरी का जिला का दर्जा मिले लगभग दो वर्ष का समय बीत जाने के बाद आयकर जाने के बाद भी जिले में आयकर कार्यालय नहीं होने के कारण आयकर से संबंधित सभी कार्यों के लिए लोगों व अधिवक्ताओं को भिवानी कार्यालय पर निर्भर होना पड़ता था, लेकिन लंबे इंतजार के बाद जिले में भी आयकर कार्यालय का शुभारंभ हो गया. इससे लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा.

शहर के गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में मुख्य आयकर आयुक्त सुनीता पुरी ने फीता काटकर आयकर कार्यालय का शुभारंभ किया गया. स्थानीय नागरिक राजेश भुकर ने बताया कि आयकर विभाग कार्यालय शुरू होने से जिलेवासियों को काफी फायदा मिलेगा. अब उन्हें आयकर से संबंधित कार्यों के लिए भिवानी के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. आयकर अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि आयकर के प्रति लोगों में जागरूकता लाने व आयकरदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी के लिए आयकर कार्यालय की शुरुआत हुई है. आयकर कार्यालय के शुरू होने के बाद आयकर से संबंधित सभी कार्य व जानकारी लोगों को कार्यालय से आसानी से प्राप्त हो सकेगी. अधिकारी ने बताया कि लोगों में इनकम टैक्स जमा करने के प्रति जागरूकता की कमी है. हालांकि, पिछले कुछ सालों में आयकर रिटर्न दाखिल करने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है.