जल भराव से परेशान दुकानदार अनिश्चित कालीन हड़ताल पर

ख़बरें अभी तक। होडल सब्जी मण्डी में बरसात के कारण करीब एक महीने से हो रहे जल भराव से परेशान दुकानदार अब अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठ गए है इस हड़ताल में स्थानीय विधायक ने पहुंचकर समर्थन दिया और सरकार को जमकर कोसा. बता दें कि होडल सब्जी मण्डी इन दिनों राजनितिक अखाड़ा बनती जा रही है और बैठे बिठाए विपक्ष को मौजूदा सरकार को कोसने का मुद्दा मिल गया है आपको बता दें करीब एक महीने से हो रही बरसातों से यहां करीब चार चार फिट जलभराव हुआ रहता है, जिसके कारण यहां के दुकानदार भुखमरी की कगार पर है मंडी के प्रधान ने बताया की कई बार सरकार के नुमाईदों को व प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराया लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है. इसलिए अब दुकानदार अपनी दुकानों को बंद कर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठ गए है दुकानदारों का कहना है जबतक सरकार व प्रशासन इस समस्या का कोई समाधान नहीं करता तब तक हड़ताल पर रहेंगे.

वहीं विपक्ष के नेताओं ने हड़ताल में पहुंचकर समर्थन देने लगे है और विपक्ष को सरकार पर निशाना साधने का मौका मिल गया है होडल से कांग्रेस विधायक उदयभान ने जमकर बीजेपी पर भड़ास निकलते हुए कहा की होडल के लोगो की समस्याओ को कोई  न तो अधिकारी न ही मौजूदा सरकार कोई सुनने को तैयार नहीं है और कहा की इस गन्दे पानी यह महामारी फैलने का खतरा मड़राने लगा है विधायक ने कहा की अगर सरकार ने कोई सुनवाई नहीं की तो विधान सभा में इस मुददे को जोरशोर से उठाया जाएगा विधायक ने इस सरकार को संवेदनहीन सरकार करार दिया.