जम्मू कश्मीर में जवानों और आतंकवादियों की मुठभेड़ जारी, इंटरनेट सेवा बाधित

खबरें अभी तक। जम्मू कश्मीर में सुरक्षाकर्मी और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को घेर लिया है। दरअसल, सुरक्षाबलों को देर रात अनंतनाग के कोकेरनाग में आतंकियों की मौजूदगी की खबर मिली थी। इसके बाद सेना, पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने मिलकर संयुक्त सर्च अभियान चलाया और आतंकियों को घेरने में कामयाब रहे।

Image result for जम्मू कश्मीर में जवानों और आतंकवादियों की मुठभेड़ जारी, इंटरनेट सेवा बाधित

इस दौरान आतंकियों खुद को घिरा पाकर गोलीबारी शुरू कर दी और मुठभेड़ शुरू हो गया। इस दौरान सेना ने जमकर आतंकियों पर फायरिंग की। जानकारी के मुताबिक दोनों तरफ से गोलीबारी अब भी जारी है। मुठभेड़ के बीच इलाके में इंटरनेट सेवा बाधित कर दी गई है।

गुरुवार रात जम्मू कश्मीर के बारामूला में लश्कर-ए-तैयबा के संदिग्ध आतंकवादियों ने वन विभाग के एक अधिकारी की गोली मार कर हत्या कर दी थी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘आज शाम आतंकवादी टन्गमर्ग के जंडपाल इलाके में स्थित तारीक अहमद मलिक के घर में घुस आये और उन्हें गोली मार दी।’ उन्होंने बताया कि मलिक गंभीर रूप से घायल हो गये और बाद में उनकी मौत हो गयी।

प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने एक मामला दर्ज कर लिया है और प्रारंभिक जांच में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी यूसुफ डार उर्फ कंटरू की संलिप्तता सामने आयी है।