लघुसचिवालय के बाहर 17 दिनों से धरने पर बैठे किसान

ख़बरें अभी तक। सिरसा: 2017 की खरीफ की फसल के बिमा क्लेम न मिलने के चलते पिछले 17 दिनों से सिरसा के लघुसचिवालय के बाहर किसान धरने पर बैठे है, आज किसानों ने अर्धनग्न होकर रोष प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. किसान नेताओं ने कहा कि इतने दिनों से हम धरने पर बैठे है लेकिन न तो सत्ता पक्ष और न विपक्ष के नेताओं ने हमारी सुनवाई की, इसलिए हमने फैसला लिया है कि अब हम इन नेताओं को गांवों में घुसने नहीं देंगे.

किसान नेता विकल पचार ने कहा की आज हमे 18 दिन हो गए है धरने पर बैठे हुए. विकल ने कहा कि हमें हमारी ख़राब हुई फसल का बिमा क्लेम नहीं मिला है, आज हमने इसके विरोध में अर्धनग्न प्रदर्शन किया है. विकल पचार ने कहा की इतने दिनों से हम धरने पर बैठे है, न तो सत्ता पक्ष का कोई नेता और न विपक्ष का कोई नेता हमारी सुध लेने आया है, इसलिए हमने फैसला लिया है की अब हम इन नेताओं को गांवों में घुसने देंगे, वहीं उन्होंने कहा की 25 अगस्त को सी एम मनोहर लाल सिरसा के डबवाली में रैली करने आ रहे है अगर उससे पहले हमारा क्लेम नहीं मिला तो हम रैली में जाकर सी एम का विरोध करेंगे.