मुज़फ्फरनगर में शातिर चोर ने दिया चोरी की वारदात को अंजाम

ख़बरें अभी तक। मुज़फ्फरनगर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रुड़की रोड स्थित गुलशन पैलेस में एक कार्यक्रम के दौरान पैलेस के बाहर खड़ी एक बाईक पर एक शातिर चोर ने घंटो की मशक्कत के बाद हाथ साफ कर दिया था और मौके से फ़रार हो गया था. मोटरसाइकिल मालिक को जब पैलेस के बाहर अपनी बाइक खड़ी हुई नहीं मिली तो उसने पैलेस के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को खगांला जिसमें शातिर चोर चोरी करता हुआ क़ैद हो गया थी, सीसीटीवी फुटेज से चोर की पहचान हो गई जो कोतवाली क्षेत्र के रामपुरी का रहने वाला बताया जा रहा है. चोरी करने के बाद ये शातिर चोर एक मोबाईल की दुकान पर पहुंचा जहां मोबाईल की दुकान के मालिक ने उसे पहचान लिया और मोटरसाईकल मालिक को फोन कर बुला लिया फिर क्या था.

कई लोग शातिर चोर को वहां से पकड़कर बैंकट हॉल के बाहर ले आये जहां पब्लिक ने इस चोर को जमकर पीटा, पिटाई के दौरान जब इस चोर की तलाशी ली गई तो इसके पास से कई मोटरसाइकलों की मास्टर चाबी मिली. घटना की सूचना सिविल लाइन पुलिस को दी गई मौके पर पहुंचकर पुलिस उस चोर को थाने ले आई. वहीं इस मामले में पैलेस के कर्मचारी जावेद आलम ने जानकारी देते हुए बताया की यहां पर बैंकेट हॉल में कुछ प्रोग्राम चल रहा था. यहां से बाइक चोरी हुई, CCTV फुटेज में ये सब मामला कैद हो गया. जिनकी बाइक चोरी हुई वो उनका जानने वाला था, फिर आधार कार्ड की कॉपी के जरिये उसे ढूंढा और फिर उसकी पब्लिक ने पिटाई की और फिर पुलिस को सौंप दिया.