बारिश बनी आफत, लोगों को उठानी पड़ रही है भारी परेशानी

खबरें अभी तक। छतडू छोटा दडा व आस पास के इलाकों में लगातार बारिश होने से नालों में बाढ, गडडे, दलदल व उबाड खाबड़ नाले में तबदील हो कर रह गई हैँ  इस मार्ग से रोजाना छोटी बडी सैकडो गडियां गुजरती हैँ जिसमें स्पीति, विसयों के लिए निर्माण सामग्री,सर्दियों के दौरान उपयोग आने वाले ईधन लकड़ी, डीजल, मिटटी का तेल, पेटोल , दवाईयां आदि की आपूर्ति की जा रही है जिसे सदिर्यों के दौरान आम लोगों को दी जाती हैँ, लेकिन सड़क की हालात ऐसी, जिसे देख कर हर कोई दोबारा आने से कतराता है कई जगह तो तीन से चार फुट पानी गडडे में भरा रहता है।

गाड़ी एक बार फस जायें तो उसे निकालने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ती है जिससे वाहनों की लम्बी लम्बी लाईन लग रही है जो जाम की शक्ल ले लेता है तथा तीन से चार घंटे लोगो को वाहन के निकालने का इन्तजार करना पड रहा है  लगता है सीमा सड़क संगठन 94 आरसीसीग्रेफ आंखे मूद कर बैठा और वाहन चालक व वाहनों में सफर करने वाले लोगों  की तकलीफ नजर नही आ रही है. बहारहाल  स्पीति वासीयों का कहना है कि जब से ग्राम्फ काजा सड़क मार्ग सीमा सडक संगठन के अर्न्तगत आया हे तब से इस सडक माग्र की हालात खराब हुई हैँ  लोग एक बार फिर हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग के अर्न्तगत लाने की मांग कर रहें है।