नशे के व्यापारियों के खिलाफ पुलिस ने कसा शिकंजा

ख़बरें अभी तक। नशे के व्यापारियों के खिलाफ पुलिस ने कमर कसते हुए शिंकजा कस दिया है और पुलिस ने तीन महीने के दौरान 31 मामले मादक अधिनियम के तहत दर्ज किए है और 37 युवकों को हिरासत में लिया गया है जिसमें एक लड़की भी शामिल है. ताजा मामले में हमीरपुर पुलिस ने प्रतापनगर के पास से दो युवकों से 11,25 ग्राम और 6 ग्राम स्मैक बरामद की है.एएसपी बलवीर ठाकुर ने कहा कि दोनों युवकों को हिरासत में लिया गया है और कोर्ट में पेश किया जाएगा.

बता दें कि हमीरपुर के प्रतापनगर में पिछले कुछ महीनों से नशेड़ियों का अड्डा बना हुआ है और पिछले एक महीने में प्रतापनगर में चौथी बार स्मैक पकड़ी गई है. प्रतापनगर में ज्यादातर युवाओं के लिए लोगों ने क्वाटर दे रखे है और ऐसे में युवाओं के लिए क्वाटर में नशे का व्यापार चलाना आसान बना हुआ है, लेकिन अब पुलिस ने भी कड़ी कार्रवाई करते हुए शिकंजा कस दिया है. पुलिस ने कार्तिक शर्मा उम्र 20 निवासी गांव तकोटा भोरंज और राहुल ठाकुर 23 साल निवासी वार्ड नंबर 4 शिव नगर के पास से स्मैक बरामद की है. एएसपी बलवीर ठाकुर ने बताया कि दोनों युवकों को हिरासत में लिया गया है और कोर्ट में पेश किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.