हिमाचल पर अगले दो दिन भारी, बारिश का अनुमान

खबरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश में बुधवार से भारी बारिश की चेतावनी के साथ राज्य सरकार ने अलर्ट जारी किया है। अलर्ट में कहा गया है कि हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों में 22  से 24 अगस्त को भारी बारिश की आशंका है। राज्य सरकार ने जारी अधिसूचना में कहा है कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इस कारण जिला के सभी डीसी और डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी अभी से संभावित खतरे से निपटने के लिए हर समय तैयार रहे। विद्युत परियोजना प्रबंधकों की तरफ इस दौरान समन्वय स्थापित कर बांधों के जल स्तर की नियमित मॉनिटरिंग की जाए।

इस समयावधि में पर्यटकों को नदी-नालों और जलाश्यों के समीप जाने की अनुमति बिल्कुल न दी जाए। सभी जिलों में रेस्क्यू और क्वीक एक्शन रिसपांस टीम को स्टैंडबाई रखा जाए। संभावित क्षेत्रों में स्थानीय लोगों को खराब मौसम की सूचना दी जाए। इसके अलावा स्थानीय लोगों को भी नदी-नालों के समीप न जाने की हिदायत दी जाए। एडवाइजरी में कहा गया है कि डीसी तथा डीडीएमए हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें।