प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 23 अगस्त से होगा शुरु

ख़बरें अभी तक। केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ हिमाचल युवा कांग्रेस जयराम सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जयराम सरकार की नीतियों के विरोध में युवा कांग्रेस 24 अगस्त को मानसून सत्र के दौरान विधानसभा का घेराव करेगी. प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 23 अगस्त से शुरू हो रहा है और 24 अगस्त को युवा कांग्रेस ने विधानसभा घेराव का ऐलान कर दिया है. प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने कहा कि वर्तमान सरकार  प्रदेश में महंगाई रोकने में पूरी तरह से विफल रही है. हर रोज महंगाई बढ़ती जा रही है और लोग इससे प्रभावित है.

युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने  कहा कि लोग महंगाई से राहत पाना चाहते हैं, लेकिन सरकार की ओर से कोई राहत नहीं मिल रही है. इसके अलावा राज्य में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. हर साल बेरोजगारों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं और सरकार महिलाओं को सुरक्षा दिलाने में विफल रही है. प्रदेश में कानून व्यवस्था पर भी सवालिया निशान उठ रहे है. मनीष ठाकुर ने कहा कि  सरकार के खिलाफ युवा कांग्रेस विधानसभा का घेराव करेगी.