हिन्दी व संस्कृत को समर्पित राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन

ख़बरें अभी तक। लिटल हार्टस पब्लिक स्कूल के प्रांगण में भारत विकास परिषद शाखा भिवानी द्वारा राष्ट्रीय समूहगान हिन्दी व संस्कृत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती व सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से किया गया. मुख्यअतिथि बालयोगी महंत चरणदास महाराज रहे तथा अध्यक्षता प्रेमप्रकाश अग्रवाल ने की. प्रतियोगिता में 19 विद्यालयों से अनेक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.

महंत चरणदास ने प्रतियोगिता को बच्चों के लिए सार्थक बताया तथा परिषद के प्रयासों की सराहना की.  हरीकिशन शर्मा ने गुरू-शिष्य परम्परा पर विस्तार से प्रकाश डाला. मंच संचालन डॉ. नवीन कुमार ने किया. प्रतियोगिता के दौरान बच्चों ने देशप्रेम से ओतप्रोत गीत व नृत्य प्रस्तुत किए. प्रतियोगिता हिन्दी में आर्य सीस स्कूल ढिगावा, द्वितीय जनसेवा विद्या विहार भिवानी, तृतीय शिशु भारती हाई स्कूल व प्रोत्साहन पुरस्कार लिटल हार्ट पब्लिक स्कूल ने प्राप्त किया. संस्कृत में सरस्वती विद्या विहार ने प्रथम, बीके सीनियर सकैण्डरी स्कूल बवानीखेड़ा ने द्वितीय, उत्तमी बाई स्कूल भिवानी ने तृतीय व प्रोत्साहन पुरस्कार आर्य सीसै स्कूल ढिगावा ने प्राप्त किया. कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों ने कहा कि इस पेरकर के आयोजन देश की एकता और अखंडता व देश की संस्कृति को मजबूत करते हैं.