संपर्क क्रांति की चपेट में आए 7 लोग, दो की मौत

ख़बरें अभी तक। मथुरा के कोसीकलां रेलवे स्टेशन पर उस समय दर्दनाक हादसा हो गया, जब मथुरा से दिल्ली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को पकड़ने के लिए पटरी पार कर रहे 7 लोग दिल्ली से आगरा की ओर जाने वाली संपर्क क्रांति की चपेट में आ गए. 7 लोगों के चपेट में आने के बाद स्टेशन पर चीख पुकार और अफरा तफरी मच गई. वहीं हादसे में 1 युवक थानसिंह की मौके पर ही मौत हो गयी और एक युवक मेघश्याम ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. उधर 5 घायलों का निजी अस्पतालों में गंभीर हालत में इलाज चल रहा है.

हादसे के बाद रेल विभाग की बड़ी लापरवाही उस समय नजर आयी जब घटना के बाद काफी देर तक न तो मौके पर एम्बुलेंस पहुंची ओर न ही कोई फर्स्ट एड सुविधा मिल पाई. जिसको लेकर लोगों में काफी आक्रोश फैल गया और उन्होंने मौके पर पहुंची डायल 100 के पुलिसकर्मियों से अभद्रता कर दी. फिलहाल सभी घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है. फिलहाल बाकी पांच घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है लेकिन इन हादसे के बाद जरूरत है उन लोगो को सबक लेने की जो जल्दी के चक्कर मे अपनी जान से तो खिलवाड़ करते ही है साथ ही अन्य लोगो की जान को भी खतरे में डालते है.