हमीरपुर में स्कूल का एक और कारनामा आया सामने, बच्चों से करवाई जा रही साफ-सफाई

ख़बरें अभी तक। राजकीय बाल प्राथमिक पाठशाला हमीरपुर में हुए इस तरह के कार्य से हर कोई दंग है क्योंकि यह पाठशाला शहर के बीचों बीच स्थित है और बाजार से गुजरते हुए हर राहगीर के अलावा दुकानदार भी ऐसा देख कर हैरान थे. इस घटना पर स्थानीय लोगों ने भी गहरा रोष जताया है. यही नहीं नौनिहालों के द्वारा सारी गंदगी को सड़क पर रखे हुए कूड़ेदान में भी डलवाया गया. हालांकि इस काम को करते हुए नौनिहालों के हाथों के साथ साथ पूरी वर्दी भी गंदी हो गई. लेकिन साथ में खड़े अध्यापक मूक दर्शक बन सारा काम करने के लिए आदेश देते रहे.

वहीं इस बावत तक स्कूल परिसर में अध्यापिका से बात की गई तो उन्होंने यह कह कर पल्ला झाड़ा कि अध्यापक भी साथ में सफाई कर रहे है और कहा कि आगामी दिनों में स्कूल में खेलों का आयोजन होना है इसलिए बच्चों को सफाई के लिए लगाया हुआ है. गौरतलब है कि इस तरह शिक्षा के मंदिर में नौनिहालों का सफाई में जुटे होना हर किसी के मन को ठेस पहुंचा रहा है. क्योंकि एक ओर तो प्रदेश सरकार बेहतर शिक्षा देने के दावे करते नहीं थक रही है वहीं साक्षर जिला में ऐसी घटना होना सबके लिए हैरान करने वाली है. वहीं इस बारे में जब शिक्षा उपनिदेशक कार्यभार देख रहे देशराज बरबाल से पक्ष जानना चाहा तो वह डीसी कार्यालय में मीटिंग का हवाला देते हुए दिखे.