जान जोखिम में डालकर छात्र शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर

खबरें अभी तक। जिला सिरमौर के पहाड़ी शिलाई के अंतर्गत पुड़ला और आबड़ा गांव को जोड़ने वाले रास्ते के बीच में ये बरसाती खाला पड़ता है। बरसात के दिनों में इसमें बहुत अधिक पानी रहता है। जिसके कारण पुड़ला, बाग़ हावड़ा और कोड़गा स्कूल मे पड़ने वाले दर्जनों बच्चे बरसात के दिनों में स्कूल नही जा पाते। साथ ही गांव के लोग भी एक दूसरे गांव में नही जा पाते। यदि इस खाले में किसी पुलिया का निर्माण होता है तो बच्चों के साथ साथ सैंकड़ो ग्रामीणों को भी इसका लाभ होगा।

जब हम मोके पर पहुचे तो इसमें पानी थोड़ा कम हो गया था पर ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दिनों में इसेमें बहुत अधिक मात्रा में पानी आता है पर बरसात के मौसम में इस खाले को पार करना  असंभव हो जाता है और ग्रामीण को अपनी आवाजाही नहीं कर पाते पिछले बरसात में भी 4 दिनों तक स्कूल के बच्चे व ग्रामीण गांव से बाहर नहीं निकल पाए थे पर स्थानीय विधायक व प्रशासन को कई बार गुहार लगा चुके हैं पर इस समस्या का समाधान का कोई भी उपाय अभी तक नहीं हो पा  है ग्रामीणों ने सरकार से जोरदार आग्रह किया है कि इस समस्या  का समाधान जल्द से जल्द किया जाए अन्यथा कोई इसमें अनहोनी हो जाए तो इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।