अटल के नाम पर दो योजनाएं शुरू, रिज मैदान में बनेगा अटल स्मारक

खबरें अभी तक। हिमाचल सरकार  ने प्रदेश की दो महत्त्वाकांक्षी परियोजनाओं का नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर कर दिया है। मंत्रिमंडल ने राज्य सरकार की तरफ से शुरू की गई मुख्यमंत्री आदर्श विद्या केंद्र योजना और मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना का नामकरण अटल के नाम पर कर दिया है। साथ ही मालरोड के रिज मैदान में अटल जी की भव्य प्रतिमा भी लगाई जाएगी। इसके अलावा राज्य की दो प्रमुख योजनाएं अटल जी के नाम से शुरू होंगी।

सोमवार को शिमला में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में ये फैसले लिए गए। इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक वक्तव्य किया गया और दो मिनट का मौन रखा गया। मंत्रिमंडल ने रोहतांग सुरंग का नाम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने के लिए केंद्र सरकार को एक आग्रह प्रस्ताव भेजने का प्रस्ताव पारित किया। बैठक में कोल डैम परियोजना का नाम बदल कर अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजने का भी फैसला किया गया है।