दुषित पेयजल कि बोतलों को हाथों में लेकर प्रदर्शन

ख़बरें अभी तक। हांसी शहर के तीन वार्डों के लोगों ने शनिवार को जनस्वास्थ्य विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वार्ड 3,4 व 6 के बाशिंदों ने डडल पार्क स्थित बुस्टिंग स्टेशन पर जमकर नारेबाजी की. वार्ड तीन के पार्षद प्रतिनिधि सुनील सैनी व वार्ड 4 के पार्षद अजय सैनी के नेतृत्व में लोगों ने दुषित पेयजल कि बोतलों को हाथों में लेकर प्रदर्शन किया और जनस्वास्थ्य विभाग को चेतावनी दी कि अगर दो दिनों के अंदर दुषित पेयजल आपूर्ति व सीवरेज समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह बुस्टिंग स्टेशन पर ताला जड़ देंगे.

पार्षद अजय सैनी ने कहा कि जलघर में पानी पूरा है लेकिन इसके बावजूद उनके वार्डों में पेयजल आपूर्ति नहीं मिल रही है, जिस कारण से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इस बारे में वह कई बार जनस्वास्थ्य विभाग को शिकायत दे चुके हैं लेकिन अधिकारियों द्वारा समस्या के समाधान के लिये कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. जिसके चलते उन्हें प्रदर्शन करने के लिये सड़कों पर आना पड़ा है. दुषित पेयजल की बोतलों को हाथों में लेकर प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने कहा कि घरों में दुषित पेयजल आने से उनके बच्चे बिमार पड़ रहे हैं.