ज़हरीली शराब के सेवन से एक युवक की मौत, तीन लोगों की हालत नाजुक

खबरें अभी तक। अवैध रूप से बनायी जा रही शराब का कारोबार इस कदर फैला हुआ है कि इन पर पुलिस प्रशासन भी लगाम लगाने में असमर्थ नज़र आ रहा है। इसका ज्वलंत उदाहरण उस वक्त देखने को मिला जब ज़हरीली शराब के सेवन से जहां एक व्यक्ति की मौत हो गयी तो वहीं दूसरी ओर तीन लोगों की हालत नाज़ुक बनी हुई है। जो ज़िन्दगी और मौत के बीच झूल रहे हैं।

ये मामला है ज़िला बिजनौर के स्योहारा थाना इलाके के गांव दिनदारपुर का जहां 15 अगस्त के दिन चार लोगों ने ज़हरीली शराब पी जिसके बाद हालत बिगड़ने पर उनको नगर के एक निजि अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन हालत ज़्यादा खराब होने पर चिकित्सक ने चारों लोगों को मुरादाबाद के लिए रैफर कर दिया। जहां मुरादाबाद ले जाते समय रास्ते में ही ओमराज ने दम तोड़ दिया। जबकि तीन अन्य कपिल, जितेन्द्र और जुगनू की हालत नाज़ुक बनी हुई है। कहा जा रहा है कि इस ज़हरीली शराब का कारोबार इलाके में काफी समय से चरम सीमा पर है। लेकिन न तो पुलिस प्रशासन और न ही आबकारी विभाग ने इस सिलसिले में कोई कार्यावाही की है। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष अरिहन्त कुमार का कहना है कि मामला दर्ज कर कार्यावाही की जायेगी। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन की लापरवाही और आबकारी विभाग की निष्क्रियता एक बार फिर लोगों की मौत का सबब बन गयी है क्या प्रशासन दोषियों के विरूद्ध कोई सख्त कार्यावाही करेगा जो लोगों की ज़िन्दगी से खेल रहें हैं या फिर ऐसे ही लोग अपनी जान गवातें रहेंगे।