हिमाचल में 20-21 अगस्त को फिर लौटेगा मानसून

खबरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश में कमजोर पड़ चुका मानसून अगले सप्ताह फिर से रफ्तार पकड़ेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत 20-21 अगस्त को प्रदेश के मैदानी इलाकों समेत शिमला, मंडी, कुल्लू, चंबा, सिरमौर और सोलन में अनेक स्थानों पर बारिश होगी। राज्य में 23 अगस्त तक मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान कुछ ही स्थानों पर बारिश की संभावना जताई जा रही है। प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान मानसून कमजोर बना रहा।

इस दौरान राज्य के एक-दो स्थानों पर ही बारिश हुई, जबकि शुक्रवार को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम परिवर्तनशील बना रहा और दिन भर धुंध छाई रही। इससे अधिकतम तापमान में गिरावट आई है। प्रदेश के हमीरपुर और चंबा को छोड़कर शेष हिमाचल के अधिकतम तापमान में गुरुवार के मुकबाले एक से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई, जबकि न्यूनतम तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं आया है.

मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश के मैदानी और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में 20-21 अगस्त को अनेक स्थानों पर बारिश होगी। समूचे राज्य में 23 अगस्त तक मौसम खराब बना रहेगा।