यमुना नदी में पानी के उतार चढ़ाव से किसान परेशान

ख़बरें अभी तक। इन्द्री हल्के के पास से गुजर रही यमुना नदी में पानी के उतार चढ़ाव से किसानों की भूमि में कटाव शुरू हो गया है जिससे किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरे छाने लगी है. किसानों को अंदर भय की स्थिति बनी हुई है कही यह कटाव 2013 की तरह सैकड़ों एकड़ भूमि यमुना नदी में समा न जाये. हालांकि की समय रहते प्रशासन मुस्तैद हो गया है और इस भूमि कटाव को रोकने के प्रबंध में जुट गया है. आपको बता दें इंद्री हलके के गांव कमालपुर गड़रियान व डबकौली के  बीच यमुना नदी के  पानी से  भूमि कटाव को रोकने के लिये बनाई गई ठोकरों के बीच में बनी जगह से पानी से  कई खेतों में कटाव शुरू हो गया. इस कटाव के शुरू होने से संबधित गांववासियों को चिंता सताने लगी है. इस बात की खबर मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया ओर बचाव कार्यो को शुरू किया.

इस बारे में जानकारी देते हुये गांववासी ओमपाल मंढ़ाण ने बताया कि कल से प्रशासन द्वारा लगाई गई ठोकरों के बीच में से पानी आना शुरू हो गया है ओर इस पानी ने खेतों में कटाव शुरू कर दिया है.उन्होंने बताया कि अभी इस कटाव की शुरूआत है. इसकी सूचना प्रशासन को दे दी गई है. मंढ़ाण ने प्रशासन से अपील की है कि इसका कोई ठोस हल निकाल जाये ताकि किसानों का नुकसान ना हो. वहीं सिंचाई विभाग के जेई मनोज कुमार ने बताया कि यमुना के पानी से कटाव शुरू हो गया है. प्रशासन ने इस को रोकने के लिये पूरे प्रबंध किये हुये है. मिट्टी के कट्टे व कई अन्य साधनों से इस कटाव को रोका जा रहा है. उन्होंने बताया कि ओर ठोकरें लगाने के लिये प्रशासन के पास इस का एस्टीमेट बनाकर भेजा जायेगा ताकि पानी से किसानों का बचाव किया जा सके.