पिछले पांच दिनों से पानी को तरस रहे गांव खेड़ी के ग्रामीण

ख़बरें अभी तक। रायपुर रानी खण्ड के गांव खेड़ी के ग्रामीण पिछले पांच दिन से पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में दो पानी की सप्लाई के ट्यूबेल है जिनमें से एक पिछले 40 दिन से खराब पड़ा है, ग्रामीणों ने बताया कि पिछले पांच दिन से जिस एक ट्यूबेल के सहारे गांव के लोगों को पीने का पानी उपलब्ध हो रहा था वो भी पांच दिन पहले खराब हो गया जिसके कारण ग्रामीणों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि इस समय बारे गांव के सरपंच,पंच हर अधिकारी से मिल लिया है यहां तक कि कालका से विधायक लतिका शर्मा को भी अवगत करवा चुके है पर फिर भी किसी के कान पर जूं नही रेंगती.

पानी की समस्या से जूझ रहे कुछ ग्रामीण तो अपने घर पर ही नलकूप लगवाने को मजबूर हो गए है. ग्रामीणों ने बताया कि उनके पशु भी पीने के लिए पानी ना मिलने के कारण दूध देना तक बंद कर गए है. जब समस्या को लेकर सरपंच से बात की तो उन्होंने बताया कि गांव में दो पानी के ट्यूबेल है जिनमे से एक ट्यूबेल पिछले डेढ़ महीने से खराब पड़ा है जिसके बारे पंचायत द्वारा रेजुलेश डाल जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ सहित अन्य अधिकारियों को अवगत करवाया गया है लेकिन किसी ने इस समस्या पर कोई भी कार्रवाई नहीं की. सरपंच ने बताया कि समस्या बारे बार बार अधिकारियों को अवगत करवाने के बाद भी कोई नहीं सुनता. हमने समस्या बारे विधायक लतिका शर्मा को भी अवगत करवाया है कही से भी समस्या का हल ना होता देख ग्रामीण गांव छोड़ने या फिर सड़क जाम करने को मजबूर  हो रहे है.