घातक में बेचा जा रहा है घातक आलू

खबरें अभी तक। पलवल की सब्जी मण्डी में एक ऐसा आलू धडल्ले से बेचा जा रहा है जो स्वाद के साथ-साथ खाने में घातक हो सकता है! यह आलू दुसरे आलूओं से अलग दिखाई देता है. लोग इसे काले आलू , नये आलू और चिपसोना आलू के नाम से पहचानते हैं. इस आलू को हाथ में लेते ही सबसे पहले आलू पर लगी हुई मिटटी अपना रंग छोडती है।  मिटटी एक बार हाथ में लगने के बाद आसानी से छूटती भी नही है ! काला-पीला रंग जैसा हाथों में लग जाता है और तो और जिस स्थान पर विक्रेता आलू को बेचने के लिए ढेर करके रखता है उस स्थान पर नीचे सीमेंट जैसी कुछ परत जम जाती है।

जरा गौर से देखें  इस आलू को -कहीं आप भी कैमिकल युक्त जहरीला आलू तो नहीं खा रहे हैं , हो सकता इस आलू  खाने  आपको – परिवार के  किसी सदस्य को कोई गंभीर बिमारी न लग जाए , इस आलू के ऊपर लगा हुआ कैमिकल अथवा सीमेंट आपकी किडनी खराब न कर दे ! यह हम नहीं पलवल सब्जी मंडी के आढ़ती ही कह रहे हैं.  चिपसोना के नाम जाने जाने वाले आलू को को लम्बे समय तक खाने वाले बीमार हो सकते हैं ,  क्योंकि इस आलू के ऊपर किसी कैमिकल  परत चढ़ाकर उसके ऊपर मिटटी लगा दी जाती  जिससे आलू जल्दी  खराब ना हो और नया दिखाई दे। सब्जी मंडी में ग्राहकों ने बताया की मिटटी वाले आलू को 28 रूपये किलो में खरीदकर ले जाते हैं इस आलू का –पराठा और दम आलू सब्जी बहुत अच्छी बनती है।