प्राकृतिक झरने में अचानक आये पानी के तेज़ बहाव में 10 लोग बहे

खबरें अभी तक। पानी के तेज बहाव में बहे 10 लोग। घटना शिवपुरी से लगभग 55 किलोमीटर की दूरी पर सुभाषपुरा थाना क्षेत्र में सुल्तानगढ़ की है। जहां एक प्राकृतिक झरने में बुधवार के दोपहर में अचानक पानी का बहाव तेज होने से 10 लोग बह गये। पानी के तेज बहाव के बीच चट्टानों पर फंसे लोगों में से 40 लोगों को रातभर चले ऑपरेशन में एनआडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

शिवपुरी जिला पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर ने भाषा को बताया, ‘‘झरने में पानी के तेज बहाव में 10 लोग बह गये हैं।’’ उन्होंने कहा कि झरने के तेज बहाव के बीच चट्टानों पर फंसे लोगों को बाहर निकालने के प्रयास किये जा रहे हैं।

छुट्टी का दिन होने की वजह से बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने यहां आए थे। इनमें से कई लोग झरने में नहा रहे थे, तभी झरने में पानी का बहाव तेज हो गया। शायद ऊपरी पहाड़ी इलाके में तेज बारिश होने से झरने में पानी का बहाव अचानक तेज हो गया। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि फंसे हुए लोगों को बचाने का काम जारी है।