लोहारू उपमण्डल में  72 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

ख़बरें अभी तक। लोहारू उपमण्डल में  72 वां स्वतंत्रता दिवस अत्यंत हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया. चौ. देवीलाल स्टेडियम में आयोजित उपमण्डल के मुख्य समारोह में भिवानी के सीटीएम महेश कुमार ने ध्वजारोहण किया तथा पुलिस, एनसीसी व स्कूली बच्चों की आकर्षक परेड की सलामी ली. इस मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने जंग-ए-आजादी में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों का नमन् करते हुए युवाओं का आह्वान किया कि वे देश की एकता-अखंडता व प्रभुसत्ता की रक्षा के लिए अपना सबकुछ बलिदान करने को तत्पर रहें. उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों, उनके परिजनों, शहीदों के परिवारों, सैनिकों, पूर्व सैनिकों, किसानों, विद्यार्थियों, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का विस्तार से उल्लेख करते हुए स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में सबका सहयोग मांगा. इससे पहले उन्होने शहर में स्थापित महापुरूषों की प्रतिमाओं को नमन किया.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए तथा स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों, वीरांगनाओं और विभिन्न विभागों में अच्छा काम करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया. इस मौके पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भारत की बहुरंगी संस्कृति व देशभक्ति से भरपूर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. मुख्य अतिथि ने विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट सेवा देने वाले कर्मचारियों, अधिकारियों व स्कूली बच्चों को सम्मानित किया. उपमण्डल के दूसरे भागों से भी स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने के समाचार मिले हैं. सीटीएम महेश कुमार ने अपने संबोधन में लोगों का आह्वान दिया कि प्रत्येक नागरिक देश के विकास में अपना योगदान दें और सिर्फ अपने हितों की बजाय देश व समाज के हित में सोचें ताकि हमारा देश प्रगति कर सके. सीटीएम ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा कार्यक्रमों के बारे विस्तार से जानकारी दी.